आतंकियों पर ‘काल’ बन टूट रहे हैं सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर में फिर ढेर किए तीन आतंकी

By Team MyNation  |  First Published Oct 16, 2019, 6:44 PM IST

मंगलवार को ही आतंकियों ने एक राजस्थान मूल के ट्रक ड्राइवर को गोलियों से भून दिया था। जिसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। गौरतलब है पिछले दिनों ही घाटी में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें से कई टॉप आतंकी भी शामिल थे। असल में राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद छाई शांति को लेकर आतंकी बौखलाए हुए हैं।

श्रीनगर। सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में आतंकियों के लिए काल बन गए हैं। राज्य में आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लिहाजा वह आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। खुफिया विभाग को जो इनपुट मिला है। उसके मुताबिक आतंकी पुलवामा जैसे हमले को फिर अंजाम दे सकते हैं। हालांकि राज्य में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिसे में तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी इस इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। लिहाजा सर्च ऑपरेशन जारी है।

मंगलवार को ही आतंकियों ने एक राजस्थान मूल के ट्रक ड्राइवर को गोलियों से भून दिया था। जिसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। गौरतलब है पिछले दिनों ही घाटी में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें से कई टॉप आतंकी भी शामिल थे। असल में राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद छाई शांति को लेकर आतंकी बौखलाए हुए हैं। लिहाजा वह आम आदमियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन भारतीय सुरक्ष बल इन आतंकियों को ढेर कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के पाजलपोरा इलाके में कई आतंकियों के मौजूद होने की खबर सेना का मिली। जिसके बाद इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। खुद का सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। कई घंटों तक चली फायरिंग में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि आतंकियों की गोली से एक जवान भी घायल हो गया है।

लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं। लिहाजा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को ही शोपियां जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी दो आतंकवादियों ने सेब ला रहे राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने गांदरबल इलाके में से सुरक्षाबलों ने हिज्‍बुल म‍ुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
 

click me!