कश्मीर में जाकिर मूसा गुट का आतंकी गिरफ्तार, सेना पर आईईडी हमले की साजिश नाकाम

Published : Jul 22, 2018, 03:29 PM IST
कश्मीर में जाकिर मूसा गुट का आतंकी गिरफ्तार,  सेना पर आईईडी हमले की साजिश नाकाम

सार

आतंकी इरफान को दिया गया था पुलवामा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर हमले के लिए आईईडी लगाने का काम। साजिश अंजाम देने से पहले ही सुरक्षा बलों ने धर दबोचा

सुरक्षा बलों ने कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल जाकिर मूसा के नेतृत्व वाले अंसार-गजवा-उल-हिंद नाम के कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला गोलाबारूद और दूसरा साजोसामान बरामद हुआ है। इसे मूसा के गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह आतंकी संगठन कश्मीर के बाहर अपनी मौजूदगी बढ़ाने की फिराक में हैं। 

सूत्रों ने बताया, 'समबूरा के इरफान अहमद डार को 50 राष्ट्रीय राइफल्स और अवंतीपोरा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक संयुक्त कार्रवाई में आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले गोलाबारूद के साथ पुलवामा से गिरफ्तार किया। वह सक्रिय आतंकी शब्बीर अहमद का भाई है। शब्बीर जाकिर मूसा गुट में बहुत सक्रिय है।'

सूत्रों ने बताया कि खास खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शब्बीर के घर पर छापा मारा। यहां मूसा गुट के इस आतंकी ने हथियार और दूसरे उपकरण छिपा कर रखे हुए थे। 

इरफान को पुलवामा के पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने का काम दिया गया था। ताकि सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन नापाक इरादों में कामयाब होने से पहले ही सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। 

हाल के दिनों में खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि जाकिर मूसा उर्फ जाकिर रशीद भट्ट पंजाब और जम्मू-कश्मीर में तैनात पुलिसकर्मियों पर फिदायीन हमला करने की फिराक में है। 

वह हमले के लिए जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेज रहा है। वह अपने साथी रेहान के साथ मिलकर नए आतंकियों की मदद से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है।  (रोहित गोजा की रिपोर्ट)
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली