बारामुला में सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला नाकाम, दो आतंकी ढेर

By Gursimran Singh  |  First Published Oct 19, 2018, 4:22 PM IST

दोनों आतंकी उस वक्त मारे गए जब चेकिंग के लिए लगे नाके पर उन्हें रुकने के लिए कहा गया। इस पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों आतंकी एक एसयूवी से बारामुला शहर के बीचोंबीच से गुजर रहे थे। 

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के क्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी सुरक्षाकर्मियों पर हमले की फिराक में थे। 

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि दोनों आतंकी उस वक्त मारे गए जब चेकिंग के लिए लगे नाके पर उन्हें रुकने के लिए कहा गया। इस पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों आतंकी एक एसयूवी से बारामुला शहर के बीचोंबीच से गुजर रहे थे। 

सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने फायरिंग का जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को कुछ ही मिनटों में मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं जिनमें एक एके 47 राइफल, एक चाइनीस पिस्टल और भारी गोला बारूद शामिल है। 

पुलिस ने इन आतंकियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आतंकियों की पहचान कर ली जाएगी। इसके बाद बारामुला में मौजूद उनके अन्य साथियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। आतंकियों से एके 47, एक एके मैग्जीन, एक ग्रेनेड लांचर, दो चीनी पिस्टल, छह पिस्टल मैग्जीन, एके 47 की 19 गोलियां, पिस्टल की 528 गोलियां, तीन ग्रेनेड और दो यूजीबीएल ग्रेनेड बरामद हुए हैं। 

"

click me!