सेना के गश्ती दल पर हमला नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

By Gursimran Singh  |  First Published Jan 8, 2019, 1:18 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुई थी आतंकी हमले की कोशिश।

भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया।

'माय नेशन' को सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना का गश्ती दल गुजर रहा था तब आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। सेना का गश्ती दल इलाके के चौडरीबाग लिटर इलाके से गुजर रही थी जब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

आतंकवादी हमले में  किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस वर्ष सेना और उसके प्रतिष्ठानों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकियों ने बांदीपोरा में आर्मी कैंप पर हमला किया था।

बहरहाल, संक्षिप्त मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी स्थानीय है। उसकी पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी इरफान अहमद के रूप में की गई है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। हमलावर समूह के शेष आतंकवादियों के खिलाफ घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

click me!