mynation_hindi

सेना के गश्ती दल पर हमला नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

Gursimran Singh |  
Published : Jan 08, 2019, 01:29 PM IST
सेना के गश्ती दल पर हमला नाकाम, एक आतंकवादी   ढेर

सार

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुई थी आतंकी हमले की कोशिश।

भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया।

'माय नेशन' को सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना का गश्ती दल गुजर रहा था तब आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। सेना का गश्ती दल इलाके के चौडरीबाग लिटर इलाके से गुजर रही थी जब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

आतंकवादी हमले में  किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस वर्ष सेना और उसके प्रतिष्ठानों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकियों ने बांदीपोरा में आर्मी कैंप पर हमला किया था।

बहरहाल, संक्षिप्त मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी स्थानीय है। उसकी पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी इरफान अहमद के रूप में की गई है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। हमलावर समूह के शेष आतंकवादियों के खिलाफ घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण