mynation_hindi

बारामुला में सेना ने चार आतंकी ढेर किए, दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़

Published : Aug 08, 2018, 08:32 PM IST
बारामुला में सेना ने चार आतंकी ढेर  किए, दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़

सार

इंटेलिजेंस एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में हैं। 

जम्मू-कश्मीर में दो दिन में हुई दूसरी बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ बारामुला जिले के रफियाबाद के जंगलों में हुई। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। बताया जा रहा है कि एक और आतंकवादी वहां छिपा हुआ है। 

रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने 'माय नेशन' से मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। 

बुधवार को रफियाबाद में जंगल के ऊपरी इलाके में सेना की 32 राष्ट्रीय राइफल्स और नौ पैरा के कमांडो द्वारा चलाए गए संयुक्त कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक पैरा कमांडो घायल हुआ है। उसकी पहचान नरेश चंद्र भट्ट के रूप में हुई है। 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'डांगीवाका सोपोर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले दूनीवाड़ी के जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। वहां पांच आतंकियों की मौजूद होने की खबर है। हमारे जवानों की सफलता की दुआ करें।'

इससे पहले, इंटेलिजेंस एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में हैं। 

मंगलवार को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण