कुलगाम में पीएचडी स्कॉलर से दहशतगर्द बने वसीम राथर समेत 5 आतंकी ढेर , जंग जैसा साजो सामान बरामद

By Team MyNationFirst Published Feb 10, 2019, 2:05 PM IST
Highlights

सुबह 5 बजे के आसपास शुरू हुए ऑपरेशन के 6 घंटे बाद सेना ने उन दोनों घरों को उड़ा दिया, जिनमें आतंकी छिपे हुए थे। इससे मकान के अंदर छिपे पांचों आतंकी मौके पर ही मारे गए।  

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया। 8 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य साजो सामान बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर भारी पत्थरबाजी हुई, जिसमें सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए। सेना ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। मारे गए आतंकियों में पीएचडी स्कॉलर से आतंकी बना वसीम बशीर राथर भी शामिल है। 

on Kulgam encounter: Bodies of the 5 terrorists killed, have been recovered; identity yet to be ascertained. Heavy stone pelting is on; 4 CRPF personnel sustained injuries. Search operation continues. https://t.co/Y9tUAg6Pwu

— ANI (@ANI)

शनिवार देर रात सेना को केलम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे। इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने गांव की घेराबंदी की। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां दो घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। 

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 5 बजे के आसपास शुरू हुए ऑपरेशन के 6 घंटे बाद सेना ने उन दोनों घरों को उड़ा दिया, जिनमें आतंकी छिपे हुए थे। इससे मकान के अंदर छिपे पांचों आतंकी मौके पर ही मारे गए।  सर्च के दौरान सेना को सभी आतंकियों के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुए। 

on Kulgam encounter: Five terrorists have been killed; weapons and warlike stores recovered. Operation over. https://t.co/zWNvh4jFE6

— ANI (@ANI)

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के पास से बरामद हुए साजो सामान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।  

मारे गए पांच आतंकी

वसीम बशीर राथर उर्फ जीशान, निवासी - अश्मुजी, संगठन - कुलगाम, हिजबुल मुजाहिदीन

जाहिद पर्रा, निवासी - गोपालपोरा, कुलगाम, संगठन -हिजबुल मुजाहिदीन

इद्रीश भट, निवासी - अरवानी, कुलगाम, संगठन - हिजबुल मुजाहिदीन

आकिब नजीर, निवासी - जोंगलपोरा, कुलगाम, संगठन - हिजबुल मुजाहिदीन

परवेज भट्ट, नुकसानपोरा, कुलगाम, संगठन - हिजबुल मुजाहिदीन

click me!