mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराया आईएसजेके का आतंकी कमांडर

Published : May 10, 2019, 09:54 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराया आईएसजेके का आतंकी कमांडर

सार

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया आतंकी इशाक़ सोफी उर्फ अब्दुल्ला भाई है। जो जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और ये जम्मू-कश्मीर में आईएस का कमांडर था। सोफी 2016 में आईएसजे में शामिल हुआ था जबकि उससे पहले वह हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य था।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के एक कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। मारे गए आतंकी का नाम इशाक सोफी है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कुछ आतंकी मौजूद हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों ने रणनीति बनाकर इस पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और घेराबंदी शुरू कर दी। इसके बाद तलाशी ली गयी तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी। इसके बाद  सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में एक आतंकी के मारे जान की पुष्टि हुई है।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके में और भी आतंकी मौजूद हो सकते हैं। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया आतंकी इशाक़ सोफी उर्फ अब्दुल्ला भाई है। जो जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और ये जम्मू-कश्मीर में आईएस का कमांडर था। सोफी 2016 में आईएसजे में शामिल हुआ था जबकि उससे पहले वह हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य था। जानकारी के मुताबिक शोपियां के जामनगरी इलाके में ये मुठभेड़ सुबह 4 बजे हुई। 

गौरतलब है कि राज्य में पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन आज की मुठभेड़ में आईएस के कमांड का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे