अनंतनाग में सैन्य बलों ने मार गिराए दो आतंकी, पिछले चार महीनों में 71 को लगाया गया ठिकाने

By Team MyNation  |  First Published Apr 25, 2019, 10:54 AM IST

 सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिला था कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के बागेन्दर मोहल्ले में कुछ आतंकी हो सकते हैं। लिहाजा सुरक्षा बलों ने एक साझा आपरेशन के तहत इस इलाके को घेर लिया। आतंकियों को जब इस बात का अहसास हुआ कि वह सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिए गए हैं तो उन्होंने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जब सुरक्षा बलों ने इसकी जवाबी फायरिंग की तो इसमें दो आतंकी ढेर हो गए। 


 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के बागेन्दर मोहल्ले में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सेना ने सर्च आपरेशन अभी जारी रखा है क्योंकि आशंका है कि इस इलाके में और आतंकी मौजूद हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिला था कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के बागेन्दर मोहल्ले में कुछ आतंकी हो सकते हैं। लिहाजा सुरक्षा बलों ने एक साझा आपरेशन के तहत इस इलाके को घेर लिया। आतंकियों को जब इस बात का अहसास हुआ कि वह सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिए गए हैं तो उन्होंने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जब सुरक्षा बलों ने इसकी जवाबी फायरिंग की तो इसमें दो आतंकी ढेर हो गए।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद और हथियार बरामद हुआ है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इस इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी रखा है। क्योंकि सुरक्षा बलों को संदेह है कि इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं। सुरक्षा बलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सेना की 3 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी को आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी और दोनों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को ढेर किया।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद राज्य में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया है और अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बल राज्य को आतंकवाद मुक्त रखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा। क्योंकि पाकिस्तानी सेना इसके जरिए आतंकियों को सीमा पार कराने की कोशिश करती है।

click me!