पाकिस्तान में किस तरह के मनाई गई होली, तस्वीरों में देखें होली के रंग

By Team MyNation  |  First Published Mar 22, 2019, 9:19 AM IST

रंगों के त्योहार होली गुरुवार को भारत में जमकर खेली गयी। आम आदमी हो या फिर राजनेता या फिर फिल्म स्टार सभी होली की मस्ती में डूबे रहे। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी होगी जमकर खेली गयी।

रंगों के त्योहार होली गुरुवार को भारत में जमकर खेली गयी। आम आदमी हो या फिर राजनेता या फिर फिल्म स्टार सभी होली की मस्ती में डूबे रहे। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी होगी जमकर खेली गयी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदूओं को त्योहार की बधाई दी। वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी हिंदूओं को होली के त्योहार की बधाई दी।


पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर हिंदू समाज को होली की बधाई दी। इमरान ने लिखा रंगों के त्योहार के लिए हिंदू समुदाय को बधाई।

Wishing our Hindu community a very happy and peaceful Holi, the festival of colours.

— Imran Khan (@ImranKhanPTI)

वहीं पीपीपी के अध्यक्ष बिलालभुट्टो जरदारी ने भी हिंदू समुदाय के लोगों को बधा दी। जरदारी ने लिखा कि मेरे हिंदू भाईयों और बहनों को होली की बधाई।

Happy Holi to all my Hindu brothers & sisters. On the happy occasion of Holi, let us spread the wonderful massage of peace and happiness. pic.twitter.com/4Gg8blgjJX

— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari)

वहीं नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग के नेता शहबाज शरीफ ने भी हिंदू समुदाय के लोगों को बधाई।

देखियें पाकिस्तान में होली की तस्वीरें..

 

click me!