हिजबुल कमांडर को भारी पड़ा सेना को चुनौती देना

Nov 26, 2018, 7:22 PM IST

23 नवंबर को सेना को चेताते हुए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने आतंकी कमांडर अबू हजाला का लाल चौक से एक सेल्फी जारी की थी। यह सेल्फी जारी करने का मकसद भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को यह चुनौती देना था कि वे चाक चौबंद सुरक्षा वाले लाल चौक में 47 घंटे लंबी मीटिंग करने में सफल रहे हैं। आतंकी कमांडर की सेल्फी के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अपने काम में जुट गई। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस फोटो की वैधता का पता लगा रही थी, वहीं सेना ने हंजाला की तलाश शुरू कर दी। 25 नवंबर को देर रात 12:45 बजे सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला कि हंजाला अपने पांच साथियों के साथ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बांटाकुंड इलाके में छिपा है। बस फिर क्या था। सेना ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया। रात 1:30 बजे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई और सुबह छह बजे तक छह आतंकियों का खात्मा कर दिया गया। सेना ने हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय हंजाला को मार सेल्फी चैलेंज भी पूरा कर लिया। 

- गुरसिमरन सिंह की रिपोर्ट