फरीदाबाद में एक एमएनसी में महिला कर्मचारी ने एचआर हेड पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। परेशान युवती ने नौकरी भी छोड़ दी है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।
फरीदाबाद में एक एमएनसी में महिला कर्मचारी ने एचआर हेड पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। परेशान युवती ने नौकरी भी छोड़ दी है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।
कैमरे पर अपने सीनियर की कारनामों गवाही देती यह वही पीड़िता है जिसने अपने सीनियर से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी है। पीड़िता का आरोप है की आरोपी उसे पिछले कई सालों से तरह-तरह से परेशान करता आ रहा है, लेकिन वह समाज के लोक लाज के डर से सहन करती आ रही थी। आरोपी ने हद को पार कर दी जिसके चलते उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने आरोपी की कंपनी में ही जमकर धुनाई कर दी। अब पीड़िता आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है। पीड़िता ने धमकी दी की यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी।