बरखा दत्त को आपत्तिजनक फोटो भेजने का आरोपी शब्बीर गुरफान गिरफ्तार, तीन अन्य भी पकड़े

Published : Mar 20, 2019, 01:36 PM ISTUpdated : Mar 20, 2019, 01:42 PM IST
बरखा दत्त को आपत्तिजनक फोटो भेजने का आरोपी शब्बीर गुरफान गिरफ्तार, तीन अन्य भी पकड़े

सार

 दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शब्बीर गुरफान पिंजारी ने बरखा को अश्लील तस्वीरें भेजीं। वहीं अन्य आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौच वाले संदेश भेजे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बरखा दत्त का नंबर किसने ऑनलाइन लीक किया।   

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त को आपत्तिजनक फोटो और अभद्र संदेश भेजने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन दिल्ली जबकि एक गुजरात के सूरत का रहने वाला है। 

बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर और संदेशों के जरिये प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी के सेक्शन 354-डी (पीछा करने), 506 (धमकाने), 507 (आपराधिक धमकी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के सेक्शन 67 और 67-ए के तहत मामला दर्ज किया था। 

पीड़ित पत्रकार का कहना ता कि उन्हें अज्ञात लोगों की ओर से धमकी भरे संदेश, फोन कॉल और आपत्तिजनक फोटो भेजे जा रहे हैं। बरखा ने इनमें से कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर भी साझा किया था। 

एफआईआर में बरखा की ओर से कहा गया, 'मुझे फर्जी खबरों के दुष्प्रचार से परेशान किया गया। मेरा नंबर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। मुझे कुछ नग्न तस्वीरें और गाली-गलौच वाले संदेश भेजे गए। मैं अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर डर लग रहा है। मुझे हिंसा पर उतारू भीड़ का शिकार होने का खतरा नजर आ रहा है।'

दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान राजीव शर्मा (23), हेमराज कुमार (31), आदित्य कुमार (34) और शब्बीर गुरफान पिंजारी (45) के तौर पर हुई है। आरोपियों का कहना है कि सोशल मीडिया साइटों पर दत्त का नंबर 'एस्कॉर्ट सर्विस' बताकर फैलाया जा रहा था। 

पुलिस के मुताबिक, शब्बीर गुरफान पिंजारी ने बरखा को अश्लील तस्वीरें भेजीं। वहीं अन्य आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौच वाले संदेश भेजे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बरखा दत्त का नंबर किसने ऑनलाइन लीक किया। 

शब्बीर गुरफान पिंजारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है। इस मामले में आरोपियों की पहचान सामने आने के बाद से ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, बरखा ने इस घटना के लिए 'राष्ट्रवादियों' को जिम्मेदार ठहराया था। 

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली