mynation_hindi

गुरु पूर्णिमा के मौके पर इलाहाबाद में शाह, प्रयाग महाकुंभ के बहाने 2019 के सियासी 'कुंभ' पर निशाना

 
Published : Jul 27, 2018, 04:11 PM IST

गुरु पूर्णिमा के मौके पर इलाहाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे ने उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर इलाहाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे ने उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है। वैसे तो अमित शाह का प्रयाग दौरा पूरी तरह से धार्मिक है। वह पूरा समय संतों के सानिध्य में रहे और मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन किया। 

इसके अलावा अमित शाह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि बाघंबरी गद्दी पर होने वाली बैठक में संतों ने उनके सामने गोहत्या पर पाबंदी, गंगा व यमुना की निर्मलता, राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दे उठाए।

 माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष इस बात को बाखूबी समझते हैं कि कुंभ के जरिए देश में हिंदुत्व की हवा को और तेज कर सकते हैं। यही वजह है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देश के सभी गांवों को कुंभ में आने का निमंत्रण पत्र भेज रहे हैं। इसी को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इससे पहले अमित शाह इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे जूना अखाड़ा मौजगिरी आश्रम पहुंचें और उन्होंने योग सिद्धि ध्यान केंद्र का शिलान्यस किया। उसके बाद वह सीधे संगम के पास लेटे हनुमान मंदिर गए और दर्शन के बाद कुंभ मेले के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने के लिए पूजा अर्चना की।

इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', आशुतोष टंडन 'गोपाल' के साथ इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा नंदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष