शरद पवार बोले, राहुल नहीं माया, ममता और नायडू हैं पीएम मोदी के सामने उम्मीदवार

Published : Apr 28, 2019, 04:48 PM ISTUpdated : Apr 29, 2019, 10:24 AM IST
शरद पवार बोले, राहुल नहीं माया, ममता और नायडू हैं पीएम मोदी के सामने उम्मीदवार

सार

कभी सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा बनाकर कांग्रेस से किनारा कर अपनी पार्टी बनाने वाले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने कांग्रेस को एक बार फिर झटका दिया है। पवार ने कहा कि अगर वर्तमान लोकसभा चुनाव के बाद देश में एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है तो राहुल गांधी इसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं। शरद पवार ने प्रधानमंत्री के तौर पर तीन नामों का जिक्र किया है।

दो बार केन्द्र की यूपीए सरकार में सहयोगी और महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम पद की दावेदारी को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में क्षेत्रीय दलों के तीन नेता अच्छे प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके पास मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करने का अनुभव है। 

कभी सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा बनाकर कांग्रेस से किनारा कर अपनी पार्टी बनाने वाले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने कांग्रेस को एक बार फिर झटका दिया है। पवार ने कहा कि अगर वर्तमान लोकसभा चुनाव के बाद देश में एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है तो राहुल गांधी इसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं। शरद पवार ने प्रधानमंत्री के तौर पर तीन नामों का जिक्र किया है। पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

पवार ने इसके लिए अपने तर्क दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये तीनों नेता अपने अपने राज्यों में मुख्यमंत्री हैं या फिर रह चुके हैं। जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी अपने राज्य गुजरात में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसलिए ये तीनों नेता पीएम पद के सबसे बड़े दावेदार हैं। पवार ने कहा कि इन तीन नेताओं को मुख्यमंत्री के रूप में राज्य चलाने का अनुभव है। लिहाजा वह इन तीन नामों पर जोर दे रहे हैं।

पवार का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष खुद को पीएम पद की दौड़ से अलग कर चुके हैं। इसके लिए पवार का कहना है कि राहुल गांधी कई बार ये कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य पीएम बनना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर फैसला तो चुनाव परिणाम के बाद होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके पवार ने कहा कि अगर कांग्रेस का प्रदर्शन क्षेत्रीय दलों से अच्छा होता है तो राहुल गांधी दावेदार हो सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली