क्या शशि थरुर का होने लगा है भगवाकरण

Published : Jul 07, 2019, 09:36 AM IST
क्या शशि थरुर का होने लगा है भगवाकरण

सार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम के सांसद शशि थरुर को इन दिनों भगवा रंग पसंद आने लगा है। वह केसरिया(भगवा) रंग को भारत का गौरवशाली रंग स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए भगवा जैकेट भी पहनी।   

चेन्नई: कांग्रेस नेता शशि थरुर ने क्रिकेट विश्वकप का जिक्र करते हुए भगवा रंग को गौरवशाली भारतीय रंग करार दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत-इंग्लैण्ड मैच के दौरान टीम का समर्थन करने के लिए उन्होंने भी केसरिया जैकेट पहनी थी।

तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के आलोक में विश्व कप के एक मैच के लिए केसरिया रंग चुना।  यह (केसरिया) गौरवशाली भारतीय रंग है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके शशि थरूर ने कहा कि आईसीसी के एक नए नियम में कहा गया है कि जब दो टीमों की जर्सी एक ही रंग की होती है तो मेजबान देश की टीम को अपने ड्रेस का रंग बदलने की जरूरत नहीं है। हालांकि, दूसरी टीम को अपनी ड्रेस बदलनी होती है, लिहाजा भारत ने अपनी लिए केसरिया और नीले रंग की ड्रेस चुनी। जो कि भारतीय परंपरा के अनुरुप थी। 

थरूर ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने थोड़ा नीली रुमाली जेब के साथ केसरिया जैकेट पहनी थी, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के समर्थन में पहनी गई थी।' 

पिछले दिनों विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम ने गहरे नीले और केसरिया रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। कई राजनीतिक दलों ने टीम के भगवाकरण का आरोप लगाया था। लेकिन सच यह था कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों की ड्रेस का रंग नीला होने के कारण भारतीय टीम को ड्रेस का रंग बदलना पड़ा था।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली