हरियाणा के फतेहाबाद में शराब के अहाते में तोड़-फोड़ सीसीटीवी में कैद

Team MyNation  | Updated: Oct 25, 2018, 6:10 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद में बीघड़ चौक के पास शराब के अहाते वाले के साथ जमकर मारपीट हुई। अहाते में की गई तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अहाता संचालक का आरोप है कि ढाबे वाला अवैध रूप से लोगों को शराब परोसता है और उसपर दबंगई दिखाता है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।