Sep 4, 2018, 9:10 AM IST
काशी में कान्हा के जन्मदिन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। सोमवार को जब पूरे देश ने नंद गोपाल का जन्मदिन मनाया। वहीं, नंद गोपाल राधा के साथ केरल में आई बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए खुद सड़क पर उतर आए।
धर्म की नगरी काशी में केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अनोखी पहल की गई। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चे बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण और राधा का रूप धारण कर गांव-गांव घूमने निकले।
बच्चों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भगवान में अगाध आस्था होती है। केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए ये सही तरीका है, जिसमें ग्रामीण योगदान कर के बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर सकेंगे। बच्चे लोगों से अपील कर रहे थे कि वह बाढ़ पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा सहायता करें। लोगों का कहना था कि बच्चों की यह पहल काफी सराहनीय है और हम सभी ग्रामीण केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता हर संभव सहायता कर रहे हैं।