राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों का बुरा हाल है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। एनसीआर स्मॉग की चपेट में है। मंगलवार को एयर पॉल्यूशन खरतनाक स्तर पर है। हालाता आने वाले दिनों में सुधरते नहीं और बिगड़ते दिख रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों का बुरा हाल है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। एनसीआर स्मॉग की चपेट में है। मंगलवार को एयर पॉल्यूशन खरतनाक स्तर पर है। हालाता आने वाले दिनों में सुधरते नहीं और बिगड़ते दिख रहे हैं।
स्मॉग और पॉल्यूशन पर सियासत भी जारी है। केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार पर प्रदूषण बढ़ाने का ठीकरा फोड़ा है। लेकिन उनकी सरकार ने लोगों से कैसे विश्वासघात किया, इसको लेकर उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें कपिल ने खुद एक गाना कंपोज किया और गाया है। वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।