बनारस की गलियों में व्यंजन का स्वाद लेती नजर आईं स्मृति ईरानी

Team Mynation  | Updated: Oct 21, 2018, 5:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में थी। यहां पहुंचने पर उन्होंने उन्होंने सबसे पहले भगवान विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह विश्वनाथ गली में वाराणसी का मशहूर पकवान कचौड़ी और जलेबी का स्वाद चखा। स्मृती ईरानी बनारस के बड़ालालपुर में स्थित पण्डित दीनदयाल हस्तकला संकुल में रविवार शुरू हुए चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो के उद्घाटन के लिए आईं है। इस कारपेट एक्सपो का पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया। एक्सपो में 270 निर्यातकों के स्टाल के लिए छह हजार वर्ग फीट का क्षेत्रफल बांटा गया है जबकि 300 आयातकों ने भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया है। खास बात यह है कि हर एक्सपो में 20 प्रतिशत आयातक नए होने के अलावा निर्यातक अपने नवीन उत्पादों के साथ भाग लेते हैं।