नए साल में कश्मीर में पहली बर्फबारी शुरू हो गयी है। राज्य के तमाम पहाड़ी हिस्सों में कल रात से ही बर्फबारी शुरू हो गयी है। जिसके कारण राज्य का सामान्य जनजीवन अस्तव्यवस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। इसके कारण लोग मजा ले रहे हैं। स्थानीय दुकानदार और कारोबारियों को इस बर्फबारी से लाभ होने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि पर्यटक राज्य में बर्फबारी देखने के लिए भी आते हैं। बर्फबारी के कारण राज्य के कई रास्ते बंद हो गए हैं।
बर्फबारी से पर्यटन से जुड़े लोगों का रोजगार बढ़ेगा. बर्फबारी के बाद ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद बनती है. लेकिन ऐसे मौसम में पर्यटकों और आम जनता को ऊंचाई वाली जगहों पर जाने से परहेज की सलाह दी जाती है.