तिहाड़ जेल पहुंचे सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

By Team MyNationFirst Published Sep 23, 2019, 6:37 PM IST
Highlights

 हालांकि जेल में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार भी बंद हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उनसे मुलाकात नहीं की। जानकारी के मुताबिक चिदंबरम का स्वास्थ्य खराब है और इसके लिए उनके वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट की मांग की है।

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे। सोनिया और मनमोहन सिंह आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी मिलने के कार्यक्रम था। लेकिन वह नहीं पहुंचे।

आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को अभी तक जमानत नहीं मिली है। जिसके कारण वह जेल में ही बंद हैं। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी चिंदबरम से मिल चुके हैं। लेकिन आज पहली बार सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंची। बताया जा रहा है कि चिदंबरम की तबीयत खराब है।

जिसके कारण सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह उनसे मिलने पहुंचे। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के मिलने से पहले चिंदबरम से उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता पी.चिदंबरम से जेल में मुलाकात की थी। जेल में चिदंबरम की मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा हालत और राजनीति पर चर्चा हुई।  

जानकारी के मुताबिक चिदंबरम और सोनिया गांधी के बीच करीब आधा घंटा मुलाकात हुई। हालांकि ज्यादा ब्योरा इस बैठक का नहीं मिल सका है। लेकिन माना जा रहा कि चिदंबरम को बाहर निकालने के लिए सभी कानूनी पहलूओं पर बातचीत हुई। आज सोनिया और मनमोहन सिंह की मुलाकात से पहले कांग्रेस के वरिष्ठि नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी।

हालांकि जेल में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार भी बंद हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उनसे मुलाकात नहीं की। जानकारी के मुताबिक चिदंबरम का स्वास्थ्य खराब है और इसके लिए उनके वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट की मांग की है। जिसके तहत चिदंबरम को घर का खाना मुहैया कराने की मांग की गई है।

click me!