संजलि हत्याकांड प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े एसएसपी

Team MyNation  | Published: Dec 26, 2018, 11:57 AM IST

आगरा--संजलि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए प्रेस कांप्रेंस कर रहे आगरा के एसएसपी अमित पाठक भावुक हो गए। जिन्दा जलाकर मारी गई छात्रा के केस में खुलासा करने के बाद अमित पाठक अपने आंसु नहीं रोक पाए और पत्रकारों के सामने ही रोने लगे। प्रेस कांफ्रेस में एसएसपी ने बताया कि संजलि स्कूल से वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे जिन्दा जला दिया गया। इस समामले में पुलिस ने आरोपी योगेश के मामा के बेटे विजय और रिस्तेदार आकाश को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से दो बाइक भी बरामद की है।