लूट का विरोध करने पर स्टांप विक्रेता को गोली मारी

dhananjay Rai  | Published: Jan 18, 2019, 11:37 AM IST

सहारनपुर—उत्तर प्रदेस के सहारनपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टांप विक्रेता युवक को रोकर लूटपाट की। लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मारकर फरार हो गए, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी ने बताया बाइक सवार तीन युवकों ने बैग लूटने का प्रयास किया था। जिसका विरोध करने पर प्रवेश को गोली मारी गई। प्रवेश का उपचार कराया जा रहा है। हमलावर बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है।