Dec 27, 2018, 3:45 PM IST
पन्ना--स्वास्थ्य विभाग अपनी योजनाओं के सुचारू और सफल क्रियान्वयन के भले ही लाख दावे करे पर नतीज़ा कुछ और ही होता है। ताज़ा मामला पन्ना जिले के शाहनगर का है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर नसबन्दी कराने आई महिलाएं को ऑपरेशन के बाद एक बेड भी नहीं दिया गया। यहां तक कि इन महिलाओं को जानवरों की तरह एक कमरे में एक साथ ठूंस कर लिटा दिया जाता है। महिलाओं की यह संख्या 10-12 होती तो भी ठीक था लेकिन यहां तो 80 से 1090 महिलाओं को एक साथ जानवरों तरह लिटा दिया गया है।