earthquake in delhi today 2024: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जाको ने एक बार फिर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया> भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 नापी गई।
earthquake in delhi today time in hindi: गुरुवार को दिल्ली एनसीआर पंजाब चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटको से एक बार फिर धरती कांप उठी। भूकंप के झटके लोगों ने काफी देर तक महसूस किए। डर के मारे लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की जान माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 नापी गई।
पाकिस्तान तक लगे झटके
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अलावा पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाहौर,इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भी धरती डोली। डर की वजह से लोग बाहर निकल आए। बताया जा रहा है, भूकंप के झटकों से कई सेकंड तक धरती हिलती रही।
पिछले साल भी आए कई भूकंप
2023 में दिल्ली-एनसीआर में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। 11 नवबंर 2023 को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगए थे। हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी। उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 नापी गई थी। साल 2024 में भूकंप के झटकों ने दिल्ली-एनसीआर के वासियों में दहशत में पैदा कर दी। कई लोगों ने घर का सामान हिलने की जानकारी दी जिसके बाद आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए।