mynation_hindi

छात्र उमर खालिद पर हुए हमले में पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल

Published : Oct 19, 2018, 09:25 AM IST
छात्र उमर खालिद पर हुए हमले में पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल

सार

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर हुए हमले के मामले कि की गई है।

यह घटना दिल्ली के कांस्टिट्यूशनल क्लब इलाके की है। जब खालिद पर हमला हुआ था। जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद अपने साथियों के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उमर की तरफ आने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक आरोपिओं में से एक के पास पिस्टल देखी गई। जिसके बाद वहां के माहौल में हलचल मच गई और फिर आरोपी फायरिंग कर के वहां से फरार हो गए।   

हमलावरों की पहचान नवीन दलाल और दरबेश के रुप में हुई है। यह दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। घटनास्थल से पिस्टल भी बरामद हुई थी, चार्जशीट के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने उमर खालिद पर इसलिए हमला किया था क्योंकि वो उन्हें एंटी नेशनल मानते हैं। उमर खालिद के भाषणों से दोनों काफी खफा थे। इसे लेकर दोनों आरोपियों में गुस्सा भरा था।

मौके से बरामद हुई देशी पिस्टल में करीब 6 जिंदा कारतूस मिले थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद उमर खालिद ने कहा था कि वह जब चाय पीकर लौट रहा था तो किसी ने पीछे से हमला किया। गला दबाने की कोशिश की, जमीन पर गिरा दिया और बंदूक निकालकर तान दी।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित