बीच सड़क पर मौत का खेल

Team MyNation  | Published: Dec 6, 2018, 5:34 PM IST

गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 24 से चलती गाड़ी में स्टंट का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो लोग 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चल रही गाड़ी की दो खिड़कियों से बाहर की तरफ निकल कर एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। 

स्टंट का यह वीडियो नेशनल हाईवे 24 पर गाजियाबाद के बम्हेटा इलाके का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है किस तरह से खिड़की में से बाहर निकलकर दोनों युवक स्टंट कर रहे हैं और पास में ट्रक भी जा रहा है। 

इस तरह की घटनाएं कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती हैं।