Team MyNation | Published: Feb 6, 2019, 2:09 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा में बाइक सवार हमलावरों ने सब इंस्पेक्टर केके अग्रवाल को गोली मार दी है। घटना के बार में अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। यह घटना की कब की है और किस वजह से इंस्पेक्टर को गोली मारी गई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन पुलिस जवान को गोली मारे जाने की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अभी तक यह भी सामने नहीं आ पाया है कि बाइक सवार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं या मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद आसपास के इलाके में पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले अवैध शराब के कारोबारी को हिरासत में लेकर आ रही मध्य प्रदेश पुलिस पर बबीना के ग्राम गुआवली में हमला किया गया था।