जयपुर में अचानक एक बाइक धू-धू कर जलने लगी। जयपुर में सरेराह बाइक जलने की घटना किसी ने मोबाइल पर कैद कर ली और फिर ये सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। इस घटना ने लोगों को अचंभित कर दिया।
जयपुर में अचानक बीच बाजार में धू-धू एक बाइक कर जलने लगी । जयपुर में मंगलवार को सरेराह ये घटना हुई और इस घटना ने लोगों को अचंभित कर दिया। घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है जहां बी टू बाईपास पर अचानक एक बाइक में चिंगारियां उठी और वह कुछ ही पलों में बाइक ने आग पकड़ ली।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। पुलिस बाइक के चलाने वाले युवक और मालिक की जानकारी ले रही है। क्योंकि वह मौके से फरार हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में एक चिंगारी उठी और उसके बाद पूरी बाइक आग की चपेट में आ गई ।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।