केन्या के फाइव स्टार होटल में आत्मघाती आतंकी हमला, 15 लोगों की हुई मौत

By Team MyNationFirst Published Jan 16, 2019, 2:57 PM IST
Highlights

अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी में आतंकवादी हमला हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है। हमलावर आत्मघाती था, जिसने एक फाइव स्टार होटल को निशाना बनाया। 

केन्या की राजधानी नैरोबी में एक होटल ड्यूसिट-2 में आतंकवादियों ने हमला कर दिया और 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
 
इस होटल में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। आशंका है कि आतंकवादियों ने यहां मौजूद विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के मकसद से हमला किया। 

अफ्रीका में सक्रिय आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन से जुड़े आतंकियों ने 2013 में भी नैरोबी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी इसी तरह का हमला किया था।

केन्याई पुलिस प्रमुख जोसेफ बोईनेट ने कहा, "इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह आपराधिक गतिविधि तीन बजे आई एंड एम बैंक में पार्किंग में खड़े तीन वाहनों और ड्यूसिट होटल में धमाके के साथ शुरू हुई थी।" 

आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई जगहों पर अभी तलाशी नहीं ली जा सकी है। 

होटल परिसर में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। 

ड्यूसिट होटल में 101 कमरों का होटल, रेस्तरां, और कई स्थानीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे एक जोरदार धमाके से शुरू हुआ।

click me!