Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:39 AM IST
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित गोरापड़ाव क्षेत्र में खनन से जुड़े एक व्यापारी चंचल राठौर ने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी मै कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि राठौर घर के अंदर से बंदूक लेकर बाहर आए और कुछ दूर जाकर बंदूक चल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वह काफी दिनों से अपने व्यापार को लेकर परेशान थे।