‘कांग्रेस ने झूठ का रास्ता चुना है’

By Siddhartha Rai  |  First Published Sep 25, 2018, 6:00 PM IST

भोपाल में प्रधानमंत्री ने कहा, कि कांग्रेस ने झूठ का रास्ता चुना है। देश हमारे काम को देख रहा है। हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। लेकिन कांग्रेस आत्मचिंतन के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने देशहित में कुछ भी नहीं किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मौका था बीजेपी के पितृपुरुष दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन का। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस को निशाने पर रखा और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें 2019 में जीत का मंत्र दिया।

मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने झूठ का रास्ता चुना है। देश हमारे काम को देख रहा है। हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। लेकिन कांग्रेस आत्मचिंतन के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने देशहित में कुछ भी नहीं किया’।

Such is the condition of the more than 100 years old party that they are seeking certificates of much smaller parties. Had they done some introspection in the last four years then such a situation would not have arisen : PM Narendra Modi addressing party workers in Bhopal pic.twitter.com/XWvIaLW4UV

— ANI (@ANI)

‘कांग्रेस यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, कि एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया है। वह इस पद पर अपना एकाधिकार चाहते हैं। इसलिए एक गरीब के बेटे को इस पद पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि 100 साल से ज्यादा पुरानी यह पार्टी 44 सीटों पर सिमटकर रह गई है’।

Aapne (Congress) poori taqat laga di hai mujh par galliyan dene ki, dictionary ki koi gaali nahi hai jo aapne mere liye upyog na ki ho. Apke advisor se pooch lijiye, aapne jitna keechad uchala hai, kamal utna hi khila hai: PM Narendra Modi pic.twitter.com/WncYgvuZg4

— ANI (@ANI)

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों दिनों पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री के राहुल गांधी के समर्थन में दिए गए बयान के परिप्रेक्ष्य में बिना किसी का नाम लेते हुए कटाक्ष किया, कि ‘कांग्रेस देश में गठबंधन नहीं कर पा रही है, तो विदेश से गठबंधन कर रही है’।

Yeh party Hindustan mein gathbandhan karne mein safal nahi ho rahi hai isliye Bharat ke bahar gathbandhan khoja ja raha hai. Duniya ke desh ab tay karenge ki Bharat mein PM kaun hoga?Congress party kya haal ho gaya hai aapka?Kya satta khone ke baad aapne santulan bhi kho diya?:PM pic.twitter.com/EddKM81TLR

— ANI (@ANI)

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए कहा, कि ‘कई मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर बैन है। लेकिन अपने देश में वोटबैंक की राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा, कि क्या देश की मुस्लिम बहनों को शांति और खुशहाली से जीने का अधिकार नहीं है’।

Even in the Islamic nations across the world, Triple Talaq is not accepted. But here due to vote-bank politics, the party that is led by a woman is not worried about my Muslim sisters who are victims of Triple Talaq: PM Modi at in Bhopal. pic.twitter.com/7FpH0tZOgG

— ANI (@ANI)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उनकी विचारधारा को याद किया और कहा, कि ‘दुनिया भर में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसकी विचारधारा को मात्र एक शब्द में जाना जाता है, वह है एकात्म मानववाद। बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है जो मानवता को लेकर राजनीति करती है’।

पीएम मोदी न कार्यकर्ताओं को विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरने का निर्देश दिया और कहा, ‘हमारा नारा है संगठन में शक्ति है। चुनाव जीतने का हमारा मंत्र साफ है। हम धनबल नहीं जनबल पर चुनाव लड़ेंगे। हमारा नारा होगा मेरा बूथ, सबसे मजबूत’।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा, कि ‘यह पहला चुनाव होगा, जिसमें हम अटल जी के बिना मैदान में उतरेंगे’।

प्रधानमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा, कि ‘देश की हर पार्टी अमित शाह के जैसा अध्यक्ष चाहती है और हर पार्टी के लोग अमित शाह पर चर्चा करने के लिए मजबूर हैं’।

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। वहां पिछले 15 सालों से बीजेपी सत्ता में है। कांग्रेस इस बार यहां पूरा जोर लगा रही है। इसलिए दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने एक तरह से राज्य में बीजेपी के चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया। 

click me!