पीएम के आह्वान पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम से जुड़े गांववाले

Sep 18, 2018, 1:38 PM IST

मेवात जिले के कलवाड़ी गांव के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम की शुरुआत की। स्कूली बच्चों द्वारा  स्वच्छता का संदेश के नाम से  रैली निकाली गई। गांव में ग्रामीणों द्वारा गलियों की झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई और लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। 

गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान पार्ट-2 का यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगा। बता दें कि चार साल पहले 2 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने स्वच्छ्ता मिशन की शुरुआत की थी, जिसके 4 साल पूरा होने जा रहा है। इस साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की भी शुरुआत होने जा रही है।  

कलवाड़ी गांव के  ब्लॉक समिति के चेयरमैन  नरेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर वो इस काम में जुटे हैं।