script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

स्कूल के प्रधानाध्यापक का कमलनाथ को डाकू बताने वाला वीडियो वायरल

Jan 10, 2019, 1:43 PM IST

जबलपुर--शासकीय बुनियादी स्कूल में प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी सुर्खियों में बने हुए है। वजह भरे मंच पर मुख्यमंत्री को डाकू कहना है। जिसके चलते कांग्रेसी प्रधानाध्यपक की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। दरअसल, शिक्षक मुकेश तिवारी का हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो सार्वजनिक मंच पर सबके सामने ये कहते नज़र आ रहे हैं कि 'शिवराज सिंह हमारे हैं....और कमलनाथ डाकू है', जिसे लेकर कांग्रेस कांग्रेस का एक दल अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज के पास पहुंचा और उनसे मांग की है कि ऐसे शिक्षक को तुरंत ही बर्खास्त किया जाए। प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी का यह बयान लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रसेयों ने कहा है कि अगर शिकायत के बावजूद बर्खास्त नही किया गया तो कांग्रेस शिक्षा मंत्री से इसकी शिकायत करेगी।