script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना

Jan 17, 2019, 11:58 AM IST

मऊ--उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन उसका यह दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रदेश के मऊ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। धरना दे रहे शिक्षकों का आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षकों का कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता है। धरना दे रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बिना पैसे लिए कोई काम नही करता है।