तेलंगाना में भीषण बस हादसा, 45 की जान गई

Team Mynation  | Updated: Sep 19, 2018, 9:22 AM IST

तेलंगाना के जगतियाल जिले के शनिवारापट गांव के पास हुए एक भीषण हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं। राज्य परिवहन की यह बस कोंडागट्टू के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। जगतियाल की एसपी सिंधु शर्मा के मुताबिक, '45 लोगों की मौत हुई है। घायलों का पास से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।'