कांग्रेस के क्रिश्चयन मेनिफेस्टो जारी होने पर बीजेपी ने कहा, यह है जनेऊधारी की असलियत

Published : Nov 10, 2018, 03:13 PM IST
कांग्रेस के क्रिश्चयन मेनिफेस्टो जारी होने पर बीजेपी ने कहा, यह है जनेऊधारी की असलियत

सार

सियासी पार्टियों की तरफ से सर्वधर्म समभाव और सबका विकास वाली बात तो आपने देखी-पढ़ी है लेकिन किसी खास धर्म के लिए अलग से चुनाव घोषणा पत्र की व्यवस्था भी की गई है। कांग्रेस ने तेलंगाना में इसाइयों के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है।

नई दिल्ली- कांग्रेस की माइनॉरिटी सेल की तरफ से जारी क्रिश्चयन मेनिफेस्टों में इसाइयों के लिए अलग से कई मांगे रखी गई हैं। गांधी भवन नेमापल्ली, कांग्रेस ऑफिस से जारी इस घोषणा पत्र की तमाम बिंदुएं हूबहू आपके सामने हैं।

- क्रिश्चयन बिशप, पादरी और प्रचारकों के लिए सुरक्षा की आवश्यक्ता है।

- पादरियों को वेतन दिया जाय

- क्रिश्चयन माइनॉरिटी फाइनेंस कॉर्पोरेशन को फंड दिया जाय

- राज्य में इसाई भवन बने और जिलों में क्रिश्चयन कम्यूनिटी हॉल बनें

- हर मंडल में गिरीजाघरों के निर्माण के लिए सरकारी जमीन दी जाय

- क्रिश्चयन तीर्थस्थानों के लिए सब्सिडी दी जाय

- इसाइयों के विकास के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में सीटों की व्यवस्था की जाय

- इसाई पत्रकारों के लिए घरों की आवश्कता है, साथ में उन्हें मेडीकल बीमा दिया जाय और उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाय।

घोषणापत्र के जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला  है। पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने कांग्रेस के इस घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा है कि "कांग्रेस पार्टी और जनेऊधारी का क्रिश्चयन घोषणापत्र जो ब्राह्मण डीएनए होने का दावा करते हैं।"

 


बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान है और इस को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। राज्य में विधानसभा की 119 सीटों के लिए वोटिंग होगी जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली