जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

By Team MyNation  |  First Published May 21, 2020, 6:19 PM IST

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में पर्चू पुल के पास  सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने लिए मौजूद था।  तभी आतंकियों ने  गश्ती दल पर हमला कर दिया। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी शहीद हो गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने एक बार फिर गोलीबारी की। इसमें एक सुरक्षा कर्मी शहीद हो गया। इसके बार इस इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बुधवार को ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में पर्चू पुल के पास  सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने लिए मौजूद था।  तभी आतंकियों ने  गश्ती दल पर हमला कर दिया। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी शहीद हो गया। वहीं एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया। आतंकवादियों के हमले में अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हुए थे। जिसमें इब्राहिम ने दम तोड़ दिया। जबकि अर्जुन सिंह का इलाज चल रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। बुधवार को ही आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सौरा में बीएसएफ के दो कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इससे पहले सुरक्षा बलों ने आतंकियों के कई सरगनाओ को मौत के घाट उतारा है। 

मंगलवार को श्रीनगर के पुराने क्वार्टर में नवाकदल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर जुनैद अशरफ खान समेत आतंकी मारे गए थे। जुनैद वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान उर्फ ​​सेहराई का सबसे छोटा बेटा है और वह दो साल पहले आतंक की राह पर चला गया था और अब उसका खात्मा सुरक्षा बलों ने कर दिया है। वहीं उससे पहले सुरक्षा बलों ने रियाज नाइकू को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान समर्थिक आतंकी गुटो की कमर टूट गई थी।

click me!