अनंतनाग में पुलिस पोस्ट पर हमला, मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर; जवान जख्मी

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:33 AM IST
अनंतनाग में पुलिस पोस्ट पर हमला,  मुठभेड़  में लश्कर का आतंकी ढेर; जवान जख्मी

सार

आतंकियों ने अच्छाबल में जम्मू-कश्मीर पुलिस की पोस्ट पर पहरा दे रहे जवानों पर हमला किया था। जवानों ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया। दो से तीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में एक आतंकी को मार गिराया। देर रात 1:00 बजे आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की पोस्ट पर पहरा दे रहे जवानों पर हमला कियाा था। जवानों ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया। दो से तीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। घायल जवान को नजदीक के अस्पताल में रेफर किया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान बिलाल अहमद निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बिलाल पिछले कई दिनों से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के लिए काम कर रहा था और वह पहले भी कुछ आतंकी वारदात की साजिश में शामिल था। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली