आंतकी के बेटे को मिला आधार तो कहा कि पासपोर्ट मिलने पर होगा भारतीय होने पर गर्व, अब बनना चाहता है डाक्टर

By Team MyNation  |  First Published Mar 5, 2019, 10:21 AM IST

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष के राजनैतिक दल सरकार से सबूत मांग रहे हैं और सरकार और वायुसेना को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। 

नई दिल्ली/ श्रीनगर

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष के राजनैतिक दल सरकार से सबूत मांग रहे हैं और सरकार और वायुसेना को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। लेकिन संसद में हुए हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू के बेटे गालिब ने कहा कि वह एक प्राउड इंडियन बनना चाहता है। गालिब को आधार कार्ड मिला है और इससे वह गर्व महसूस कर रहा है। गालिब विदेश में जाकर डाक्टर बनना चाहता है।

गौरतलब है कि कि संसद में हुए हमले का दोषी करार दिए जाने के बाद अफजल को फांसी दे दी गई थी। गालिब अब 18 साल का हो गया है और वह अब अपने मत का प्रयोग देश के विकास और लोकतंत्र के लिए कर सकता है। गालिब डाक्टर बनना चाहता है। गालिब ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि उनकी मां ने उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। जबकि आंतकी उसे देश की तबाही के लिए आंतकी बनाना चाहते थे। गालिब कश्मीर के गुलशनाबाद की पहाड़ियों में बने अपने घर में नाना गुलाम मोहम्मद और मां तबस्सुम के साथ रहता है। गालिब का कहना है कि उसके पास भारतीय पासपोर्ट भी होना चाहिए और जिस दिन मुझे ये मिलेगा उस दिन में भारत का गौरान्वित नागरिक महसूस करुंगा।

क्योंकि मुझे विदेश जाकर पढ़ाई करनी है और पासपोर्ट मिल जाने के बाद उसके लिए विदेश जाने के अवसर खुल जाएंगे। गालिब ने बताया कि उसे तुर्की का कॉलेज स्कॉलरशिप दे सकता है। असल में गालिब के पिता अफजल गुरू को संसद में हुए हमले के आरोप में गिरफ्तार और फिर दोषी करार दिया गया। गालिब तब पहली बार चर्चा आया में था जब उसने दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था। गालिब ने कहा कि उसे कभी सुरक्षा बलों ने परेशान नहीं किया। बल्कि उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया, ताकि मैं अच्छी पढ़ाई कर सकूं। 

click me!