Gursimran Singh | Published: Nov 16, 2018, 8:44 PM IST
कश्मीर में ताबड़तोड़ हमलों से आतंकी बौखला गए हैं। अब वे आम कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। यही नहीं बर्बरता का वीडियो बनाकर डाल रहे सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं। 'माय नेशन' के पास है आतंकियों की बर्बरता का एक ऐसा ही वीडियो। आतंकियों ने पुलवामा के रहने वाले नदीम मंजूर को सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में गोली मार दी।