Jan 2, 2019, 1:31 PM IST
नानौता (सहारनपुर)। किसान सहकारी चीनी मिल, नानौता से 11 दिन पूर्व लापता हुए केमिस्ट का शव मिल परिसर में ही बने इंजेक्शन नाले में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। केमिस्ट के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मिल गेट पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे गण्यमान्य लोगों ने समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गलवार की सुबह करीब 11:20 बजे नानौता चीनी मिल परिसर में बने इंजेक्शन नाले में मिल कर्मचारी ने एक शव देखा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मिल कर्मचारी व अधिकारियों को दी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान, अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। उधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष यशपाल धामा फोर्स सहित मिल पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मौके पर केमिस्ट के पुत्र आदित्य वर्मा को बुलवाया गया। आदित्य ने जूते, चाबी, बेल्ट और कपड़ों के आधार पर अपने पिता के रूप में उसकी पहचान की।