mynation_hindi

नाले में मिला लापता केमिस्ट का शव

Published : Jan 02, 2019, 01:31 PM IST

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष यशपाल धामा फोर्स सहित मिल पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मौके पर केमिस्ट के पुत्र आदित्य वर्मा को बुलवाया गया। आदित्य ने जूते, चाबी, बेल्ट और कपड़ों के आधार पर अपने पिता के रूप में उसकी पहचान की।
 

नानौता (सहारनपुर)। किसान सहकारी चीनी मिल, नानौता से 11 दिन पूर्व लापता हुए केमिस्ट का शव मिल परिसर में ही बने इंजेक्शन नाले में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। केमिस्ट के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मिल गेट पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे गण्यमान्य लोगों ने समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गलवार की सुबह करीब 11:20 बजे नानौता चीनी मिल परिसर में बने इंजेक्शन नाले में मिल कर्मचारी ने एक शव देखा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मिल कर्मचारी व अधिकारियों को दी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान, अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। उधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष यशपाल धामा फोर्स सहित मिल पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मौके पर केमिस्ट के पुत्र आदित्य वर्मा को बुलवाया गया। आदित्य ने जूते, चाबी, बेल्ट और कपड़ों के आधार पर अपने पिता के रूप में उसकी पहचान की।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष