उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की रात मिडलैण्ड हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेन्टर के मैनेजर की लाश मिली। पुलिस को पूरे घर में खून बिखरा हुआ मिला। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। जबकि घरवालों का कहना है कि इस शख्स की हत्या की गई है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात मिडलैंड हेल्थ केअर एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजर विश्वास पुंडीर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। देर रात करीब दो बजे मैनेजर खून से लथपथ हालत में पाया गया। घायल हालत में उसने अपनी मां को जगाया तो लोग उसे लेकर अस्पताल भागे। जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस को पूरे घर में खून बिखरा हुआ मिला। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि, मृतक ने हत्यारों के साथ काफी संघर्ष किया होगा। घटना के समय मृतक अर्धनग्नावस्था में था। पुलिस, डॉग स्कॉयड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
गोमतीनगर के विश्वास खंड तीन निवासी विश्वजीत पुंडीर मिडलैंड हेल्थ केअर एन्ड रिसर्च सेंटर के मैनेजर थे। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक, मृतक के पिता ब्रिज कारपोरेशन से रिटायर थे। घटना के समय घर में सिर्फ तीन लोग ही मौजूद थे। पूरे घर मे फैला खून था। विश्वजीत के शरीर पर मिले जख्म घटनास्थल पर मारपीट की ओर इशारा कर रहे हैं।
एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर के मुताबिक, कमरे से गांजा, सिगरेट व बियर की बोतलें भी बरामद की गई हैं। घायल होने के बाद मृतक ने मां को जगाया था। घटना के समय मृतक अर्धनग्नावस्था में था।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मामले को हादसा बता रही है। पुलिस के मुताबिक, विश्वजीत को रेलिंग पर लगे लोहे के एंगल से चोट लगी, जबकि विश्वजीत के परिजन व रिश्तेदार इस बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी ने धारदार हथियार से हमला किया और विश्वजीत अपने कमरे से किसी की आहट पाकर बाहर निकला था।