mynation_hindi

देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, महज 7 दिनों में सामने आए 4.5 लाख नए मामले

Published : Aug 24, 2020, 08:22 AM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 11:26 AM IST
देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, महज 7 दिनों में सामने आए 4.5 लाख नए मामले

सार

फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में महज  7 दिनों में कोरोना वायरस के 4.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।  इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख के पार हो गया है।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार डरा रही है। क्योंकि देश में लगातार कई दिनों से साठ हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अगर इसी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो भारत ब्राजील और अमेरिका से आगे निकल जाएगा। देश में पिछले 7 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं  इस दौरान देश में 6666 लोगों की मौत हुई है।
 
फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में महज  7 दिनों में कोरोना वायरस के 4.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।  इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख के पार हो गया है। जबकि इसी दौरान देश में 6666 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं अब तक पिछले 7 दिन सबसे घातक साबित हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है।


पिछले 24 घंटे में 62 हजार नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार को कोरोना के 62042 नए मामले सामने आए और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है।  वहीं इसी दौरान 856 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।  

रिकवरी रेट 75 फीसदी के करीब

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर अब 75 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं अब देश में हर दिन 50 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर रहे हैं और रविवार को 56 हजार 863 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण