केरल के कोझिकोड में रनवे पर विमान फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा, पायलट सहित 3 की मौत

By Team MyNationFirst Published Aug 7, 2020, 10:44 PM IST
Highlights

आज शाम को दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया का विमान फिसलकर दो टुकड़ों में टूट गया और इस हादसे में एक पायलट समेत तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं  विमान में 150 यात्री सवार थे।

आज शाम को दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में करीब 10 मृतकों को लाया गया है। इस विमान में 170 यात्री सवार थे और इस हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं और फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। वहीं एयरपोर्ट पर आए लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया है।  वहीं इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।  

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है औऱ ये दुबई से शाम के 4.45 बजे उड़ा था और शाम को 7 .41 बजे इसकी लैंडिंग हुई थी और लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसल गया और इसके दो टुकड़े हो गए। वहीं आज केरल में भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव था और इसके कारण यह रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया।

click me!