mynation_hindi

नहीं काम आई ड्रैगन की चाल, 30 लाख लोगों का किया नरसंहार भूला नहीं है बांग्लादेश

Published : Jul 27, 2020, 10:48 AM IST
नहीं काम आई ड्रैगन की चाल, 30 लाख लोगों का किया नरसंहार भूला नहीं है बांग्लादेश

सार

दरअसल चीन भारत के खिलाफ बांग्लादेश को तैयार कर रहा था। इसके लिए चीन ने बांग्लादेश के साथ कारोबार को बढ़ाया है और वह आर्थिक मदद भी बांग्लादेश को दे रहा है। पिछले महीने ही उनसे बांग्लादेश के निर्यात किए जाने वाले उत्पादों से ड्यूटी को खत्म कर दिया था।

नई दिल्ली। चीन की भारत के खिलाफ एक और साजिश को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बांग्लादेश ने साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान के जुल्म-ओ-सितम को भूला नहीं है। असल में पाकिस्तान इन दिनों अपने चीन की साजिश के तहत बांग्लादेश से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान और चीन को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश ने साफ कहा कि वह पांच दशक पुरानी घटना को नहीं भूला है। जिसमें पाकिस्तान की सेना ने जमकर नरसंहार किया था और महिलाओं से बलात्कार किए थे। हालांकि भी तक पाकिस्तान ने इसके लिए माफी भी नहीं मांगी है।

दरअसल चीन भारत के खिलाफ बांग्लादेश को तैयार कर रहा था। इसके लिए चीन ने बांग्लादेश के साथ कारोबार को बढ़ाया है और वह आर्थिक मदद भी बांग्लादेश को दे रहा है। पिछले महीने ही उनसे बांग्लादेश के निर्यात किए जाने वाले उत्पादों से ड्यूटी को खत्म कर दिया था। ताकि बांग्लादेश उसकी गिरफ्त में आ जाए। वहीं चीन बांग्लादेश को मदद देकर भारत के खिलाफ उकसा रहा था। चीन की साजिश के तहत पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से फोन पर बातचीत की। हालांकि दोनों देशों ने बाढ़ और कोविड-19 महामारी के अलावा द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत की। वहीं पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया। 

लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को झटका देते हुए कहा है कि बांग्लादेश अभी तक  मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा 30 लाख बांग्लादेशियों का नरसंहार और लाखों महिलाओं पर अत्याचार को नहीं भूला है। अभी तक पाकिस्तान ने अपने इस हिंसा के लिए माफी नहीं मांगी है।  वहीं बांग्लादेश का कहना है बांग्लादेश और पाकिस्तान सार्क देशों के संगठन में शामिल हैं और वह मुद्दों पर बात कर सकते हैं। 

अमेरिका का दबाव

वहीं बांग्लादेश पर अमेरिका का भी दबाव है कि वह चीन के पक्ष में न जाए। अमेरिका बांग्लादेश को आर्थिक मदद देता आया है और अब उसने कहा कि वह बांग्लादेश को और आर्थिक मदद बढ़ा सकता है। क्योंकि चीन बांग्लादेश को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित