Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:52 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि आज भी हम किस तरह के समाज में जीते है। देश भले ही बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन समाज में कुछ लोग आज भी मौजूद है जो अपनी पुरातनपंथी सोच को दूसरे पर लादने की कोशिश करते हैं। मामला कानपुर का है जहां 11क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या केवल इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह अपने क्लास में साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ बात कर रहा था। बीती रात कानपुर के किदवई नगर इलाके में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दर्जनों की संख्या में आए दबंग युवकों ने 11 वी क्लास के छात्र अंकित को कोंचिंग के बाहर ही जमकर पीटना शुरू कर दिया और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को एलएलआर अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत छात्र के परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।