दुकानदार को बातों में उलझा महिला ने जो हरकत की वो सीसीटीवी में कैद हो गई(वीडियो)

Team Mynation  | Published: Sep 20, 2018, 12:32 PM IST

हरियाणा के नरवाना में एक शातिर महिला की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। महिला ने दिन-दहाड़े दुकानदार की मौजूदगी में दुकान से हजारों का सामान चुरा लिया लेकिन उसकी सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वो दुकानदार को बातों में उलझा कर सामान लाने को भेजती रही और एक-एक करके चीजें चुराती रही। वीडियो में महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी दिख रहा है।