भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की है और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए चीन की सीमा पर छह नई पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है। चीनी सेना इन चोटियों की अहमियत को देखते हुए इन पहाड़ियों पर कब्जा करना चाहती थी।
नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर चीन को बढ़ा झटका दिया है। भारत ने चीनी सीमा पर छह नई पहाड़ियों पर कब्जा किया है। भारत ने मागर हिल, गुरुंग हिल, रेजांग ला राचाना ला, मोखपारी और फिंगर 4 रिज लाइन पर कब्जा कर लिया है। इन चोटियों पर चीन कब्जा करना चाहता था। लेकिन भारत ने चोटियों पर कब्जा कर चीन पर बढ़त बनाई है।
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की है और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए चीन की सीमा पर छह नई पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है। चीनी सेना इन चोटियों की अहमियत को देखते हुए इन पहाड़ियों पर कब्जा करना चाहती थी। फिलहाल भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर जारी है और हालात में कोई भी नरमी नहीं आई है। पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब दिया था।
वहीं चीन की सेना को भारतीय सेना ने झटका दिया है। क्योंकि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर छह नई अहम चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने 29 अगस्त से लेकर सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक छह नई चोटियों पर कब्जा किया है। बताया जा रहा है कि चीनी सेना की नजरें इन चोटियों पर थीं लेकिन भारतीय सेना ने इन पर अपना कब्जा जमा कर चीन को मात दी है।
भारतीय सेना ने चीनी सेना की ऊंचाइयों पर कब्जे की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। जिसके बाद चीन बौखला गया है। गौरतलब है कि एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी जारी है और जून के मध्य में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, कई चीनी सैनिक भी मारे गए। हालांकि चीन ने मारे गए सैनिकों का अभी तक जिक्र नहीं किया है।