script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का शटर तोड़कर लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Sep 30, 2018, 6:27 PM IST

धार जिले के सादलपुर में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का शटर तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए अपने आप को कपड़ों से कवर कर रखा था। लोगों ने जब सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो जब लोगों को पता चला की दुकान में चोरी हो गई है।

 
चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं लेकिन पूरा कपड़े से ढका होने के कारण किसी का चहरा नहीं दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर चुके हैं।